Hindi Prathana- ऐ मालिक तेरे बन्दे हम
नमस्कार दोस्तों , हमारे वेबसाइट पर आपका स्वागत है। यहां पर आपको कई तरह के प्रार्थना (Prayer ) हिंदी में पढ़ने को मिलेगा , यह सभी प्रार्थना आप अपने स्कूल में करते होंगे जो भी आप प्रार्थना या prayer यहां से पढ़ेंगे यह सभी prayer Book से लिया गया है इस prayer को जिस भी लेखक ने लिखा है सिर्फ उनका rights है।
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम, ऐसे हो हमारे करम
नेकी पर चले और बदी से टले ,ताकि हॅसते हुए निकले दम।
ये अँधेरा घाना छा रहा ,तेरा इंसान घबरा रहा।
हो रहा बेखबर कुछ न आता नज़र ,
सुख का सूरज छिपा जा रहा ,है तेरी रोशनी में जो दम
तू अमावस को कर दे पूनम ,नेकी पर …
जब जुल्मो का हो सामना ,तब तू ही हमे थामना
वो बुराई करे ,हम भलाई करे।
नहीं बदले की हो भावना ,बढ़ उठे प्यार का हर कदम ,
और मिटे बैर का ये भरम ,नेकी पर
बड़ा कमजोर है आदमी ,अभी लाखो है इसमें कमी
पर तू जो खड़ा है दयाल बड़ा है ,तेरी कृपा से धरती बनी
दिया तूने हमे जब जनम ,तू ही झेलेगा हम सब के गम
नेकी पी ……
दोस्तों अगर हमारा पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर करे।
Leave a Reply