Hindi Prayer- ओ प्यारे भगवान
नमस्कार दोस्तों , हमारे वेबसाइट पर आपका स्वागत है। यहां पर आपको कई तरह के प्रार्थना (Prayer ) हिंदी में पढ़ने को मिलेगा , यह सभी प्रार्थना आप अपने स्कूल में करते होंगे जो भी आप प्रार्थना या prayer यहां से पढ़ेंगे यह सभी prayer Book से लिया गया है इस prayer को जिस भी लेखक ने लिखा है सिर्फ उनका rights है।
ओ प्यारे -भगवान आशीष देना ,ओ प्यारे भगवान।
नगर तुम्हारे गायन गाते ,झर जाते तब नयन हमारे
वंदन में हम नट हो जाते ,तुम हो राज जग के स्वामी।
घर -घर के नारी आकर ,गुण गाते तुम्हारे राजा
बालक के भी मुख से आती ,जय -जय हो प्रभु पिता की |
दोस्तों अगर हमारा पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर करे।
Leave a Reply